कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे

0
209

कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे

कोटद्वार।जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कल मंगलवार देर सांय कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में निर्माणाधीन 30 बेड के आईसीयू कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने अस्पताल में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए भूमि चयन को स्वीकृति दी। कहा कि मेडिकल कालेज में 1200 लीटर क्षमता की आॅक्सीजन की व्यवस्था है, जिसको बढ़ाने के लिए प्रस्तावित प्लान लगाया जाएगा। उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम का साइज बढ़ायें तथा कक्ष के बाहर बड़ा फ्लैक्सी बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने श्रीकोट अस्पताल में फायर फाइटिंग कक्ष, निर्माणाधीन आईसीयू कक्ष, प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट भूमि, कोविड कंट्रोल रूम, लिफ्ट संचालन तथा पिछले दो दिनों में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों की फाइलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त कक्षों में अग्निशमन उपकरण लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आईसीयू बेड का निर्माण कार्य 20 दिनों के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कहा कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिफ्ट वाइज कर्मचारियों को तैनात करें तथा लोगों की शिकायत को सुनने के लिए अतिरिक्त फोन नम्बर जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से वार्डो में भर्ती मरीजों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम के बाहर बड़ा फ्लैक्सी बोर्ड लगाते हुए उसमें सीएमएस व प्रभारी डॉक्टर का नाम और फोन नम्बर चस्पा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से अस्पताल मंे कोविड-19 से हुई लोगों की मृत्यु की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जांच के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाए तथा उन्हें कोई भी परेशानी होने पर उनके परिजनों को अवगत कराएं। कहा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति को अपने परिजनों से बात करनी हो तो फोन/वीडियो कॉल के माध्यम से बात कराएं।इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र बिष्ट, कालेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, बेस अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।