सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान बंद होने के बाद भी मोटर नगर के समीप खूब बिकी शराब

0
664

सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान बंद होने के बाद भी मोटर नगर के समीप खूब बिकी शराब

कोटद्वार। कोटद्वार नगर क्षेत्र के वार्डो में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री खूब जोरसोर से चल रही है बीते दिन कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्थानीय प्रशासन ने नगर क्षेत्र की सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों को बंद करवा दिया था, जिसके बाद दिन भर अवैध मिनी ठेके संचालकों मौज रही।
कोटद्वार नगर क्षेत्र में सरकारी अंग्रेजी शारब की चार दुकाने है, लेकिन अवैध मिनी अंग्रेजी शराब की दर्जनों दुकान है, इन अवैध मिनी अंग्रेजी शराब की दुकानों में सुबह से रात तक शराब की बिक्री की जाती है, कई अवैध मिनी अंग्रेजी शराब के संचालक तो होम डिलवरी भी कर रहे हैं।कोरोना कर्फ्यू के दौरान आलम यह रहा कि मोटर नगर के समीप स्थित एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप भू तल में सुबह से शराब बेची जा रही थी, शराब के शौकीन लोग कतार में खड़े हो कर शराब खरीद रहे थे, लेकिन जिमेदार अधिकारी मुह छिपाते निकल रहे थे।