पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा सांकेतिक मौन उपवास

0
248

देहरादून,23 मई। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना से मरने वालों के लिए पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र के सामने सांकेतिक मौन उपवास रखा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए उन भाई-बहनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। हरीश रावत का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में सामयिक उपचार की कमी के कारण दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने आज 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मौन उपवास रखा। हरीश रावत देहरादून स्थित अपने आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड पर सांकेतिक मौन उपवास पर रहे। उन्होंने अपने समर्थकों से भी आग्रह किया कि वो भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घर पर 1 घंटे का मौन उपवास रखें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए उन भाई-बहनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।