हिल-मेल फाउंडेशन ने बांटी कोविड मेडिसिन कीट

0
431

हिल-मेल फाउंडेशन ने बांटी कोविड मेडिसिन कीट

कोटद्वार। हिल-मेल फाउंडेशन ने नीलकंठ-यमकेश्वर में हेल्थ सेंटरों, ग्राम प्रधानों और आशा वर्करों को कोविड मेडिसिन किट, मास्क सैनिटाइजर बांटे, कोरोना काल में उत्तराखंड के गांवों तक मदद पहुंचाने के लिए हिल-मेल फाउंडेशन द्वारा शुरू किए अभियान के तहत 19 मई को यमकेश्वर ब्लॉक के नीलकंठ-यमकेश्वर क्षेत्र में कई ग्राम सभाओं में कोविड की दवाओं का वितरण किया गया।
हिल-मेल फाउंडेशन की टीम ने लोगों को मल्टीविटामिन की गोलियां, मास्क और सैनिटाइजर बांटे, हिल-मेल फाउंडेशन उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा अधिसूचित की गई कोरोना संक्रमण की दवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम प्रधानों और आशा कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रहा है।