जाम्पुई हिल्स मिजो संगठन ने म्यांमार शरणार्थियों की मदद को बढ़ाया हाथ
अगरतला : भारत में म्यांमार शरणार्थियों की मदद के लिए त्रिपुरा का जाम्पुई हिल्स मिजो संगठन आगे आया है. इस संगठन ने शरणार्थियों के लिए 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है. इस बात की जानकारी संगठन के महासचिव डॉ. जेड पाउचाउआ ने दी.
उन्होंने कहा कि म्यांमार में तख्तापलट के बाद वहां से भागकर आए कई पीड़ितों अब मानवता के संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे वक्त पर जाम्पुई पहाड़ियों के लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
उन्होंने कहा कि सेना द्वारा अमानवीय दमन और उत्पीड़न के इस समय में, म्यांमार के पीड़ितों के साथ जाम्पुई पहाड़ियों के मिजो लोग एकजुटता के साथ खड़े हैं. उन्होंने लोकतंत्र और सामान्य स्थिति को जल्द से जल्द बहाल कराये जाने की अपील की है.