विधायक जीना ने किया परथोला संपर्क मार्ग का शिलान्यास 100 परिवार होंगे लाभावन्वित

0
556

विधायक जीना ने किया परथोला संपर्क मार्ग का शिलान्यास 100 परिवार होंगे लाभावन्वित

भिकियासैंण।सल्ट विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना ने मासी गैरखेत मोटर मार्ग से परथोला को जोड़ने के लिये संपर्क मार्ग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया उन्होने कहा इस संपर्क मार्ग से एक सौ परिवार लाभावन्वित होंगे।
विधायक जीना ने कोविड गााइड लाइन के तहत सादे कार्यक्रम में परथौला को मुख्य सड़क गैरखेत मासी से जोड़ने के लिये संपर्क मार्ग का शिलान्यास नारियल तोड़कर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा वे अपने दिवगंत भाई सुरेंद्र जीना के सपनों के अनुसार बुनियादी समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है।इस संपर्क मार्ग के बन ने के बाद 4 सौ लोग सड़क सुविधा से जुड़ जायेंगे।उन्होने जल्द इसके निर्माण पूर्ण होने का भरोसा ग्रामीण को दिलाया।विधायक ने ग्राम परथोला, रोटापानी में ग्रामवासियों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किये तथा सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन्स का पालन करेने की अपील की है।यहां राधे बंगारी , अनूप सिंह , देवसिंह , राजेंद्र सिंह बंगारी, कुंदन सिंह , मोहन सिंह , भगवत सिंह , जगत सिंह , कैप्टन देवेंद्र सिंह जी, दौलत सिंह खाती , नारायणराम किशन राम , मोहन कुमार, रेखा वर्मा आदि रहे।