कोविड जांच सेंटरों में न बैठने की सुविधा न पीने के पानी का इंतजाम
पिथौरागढ़: कोरोना जांच सेंटरों में जांच के लिए पहुंच रहे लोगों के लिए कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई है। लोगों को घंटों धूप में खड़े रहना पड़ रहा है। सेंटरों में न बैठने की सुविधा है और नहीं पीने के पानी का इंतजाम।
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब लोग बड़ी संख्या में जांच के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यालय में क्षय रोग चिकित्सालय में जांच सेंटर बनाया गया है, जहां सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंच रहे हैं। जांच के लिए आ रहे लोगों के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। लोगों को धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है। बुधवार को जांच के लिए आई एक युवती को काफी देर खड़े रहने के चलते चक्कर आ गया। सेंटर में पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा है कि जांच सेंटरों में प्रात: नौ बजे से जांच शुरू की जाए। जांच के लिए आने वाले लोगों के बैठने और पेयजल का इंतजाम कराया जाए।