अब घनसाली में भारी बारिश से मची तबाही

0
251

अब घनसाली में भारी बारिश से मची तबाही

नई टिहरी: टिहरी के घनसाली के पिपोल गांव में गुरुवार देर शाम बादल फटने से भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण पिपोल गांव में पानी के साथ मलबा आ गया जिससे काफी नुकसान हुआ है। जनहानि और पशुहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। कई हेक्टेयर कृषि भूमि तेज बहाव में बह गई, जबकि घनसाली बाजार में कई गाड़ियां मलबे में दब गए। प्रशासन का कहना है कि भिलंगना के जंगलों में बादल फटने से स्थानीय नैलचामी गदेरे में जलस्तर बढ़ गया, जिससे नुकसान हुआ है।
भिलंगना के पट्टी नैलचामी के मल्याकोट गांव के पास गुरुवार रात लगभग आठ बजे जंगल में बादल फटने के बाद नैलचामी गदेरा उफान पर आ गया। इससे कई हेक्टेयर खेत बह गए और घनसाली बाजार में भी पानी और मलबा घुसने से अफरा-तफरी मच गई। घनसाली बाजार के ऊपर पहाड़ी से भी भारी मलबा बाजार में घुसने से कई दुकानें भी दब गई हैं। घनसाली तहसील के पास नगर पंचायत का एक वाहन भी मलबे में दब गया। जबकि कुछ दोपहिया वाहन भी पानी में बह गए। इस दौरान पूरे ब्लॉक में लाइट गुल हो गई, जिससे स्थिति और खराब हो गई।