PMGSY की मोटर मार्ग का डामरीकरण एक माह में ही उखड़ने लगा

0
548

PMGSY की मोटर मार्ग का डामरीकरण एक माह में ही उखड़ने लगा

उत्तरकाशी: प्रदेश के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) द्वारा मार्गों का निर्माण किया जा रहा है. जिससे लोगों का सफर आसान हो सकें. वहीं अब ग्रामीणों ने ही पीएमजीएसवाई की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि विभाग द्वारा रोड पर किया गया डामरीकरण एक माह में ही उखड़ने लगा है. लोगों ने गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं.

बड़कोट तहसील के नगाण गांव से कुर्सिल तक साल 2019 में सड़क निर्माण के दूसरे चरण का कार्य चल रहा है. पीएमजीएसवाई द्वारा रोड पर किया गया डामरीकरण एक माह में ही उखड़ने लगा है. वहीं स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग मिट्टी पर ही डामरीकरण कर रहा है और मानकों की अनदेखी की जा रही है. जिस कारण डामरीकरण एक माह में ही उखड़ने लगा है. वहीं ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन से इस घटिया कार्य पर कार्रवाई करने की मांग की है.