रायवाला शराब ठेके में भारी भीड़ उमड़ने से पुलिस ने भांजी लाठियां

0
816

रायवाला शराब ठेके में भारी भीड़ उमड़ने से पुलिस ने भांजी लाठियां

रायवाला। रायवाला स्थित ठेके पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ी। जिसमें शरीरिक दूरी तार-तार हो गई। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद उचित शारीरिक दूरी में शौकीनों को खड़ा किया। जिसके बाद सभी शौकीनों ने बारी-बारी से शराब की खरीदारी की। मंगलवार से शराब की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

सोमवार को अंग्रेजी शराब का ठेका खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान खरीदार शारीरिक दूरी के नियम का पालन भूलकर काउंटर पर खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को दूरी बना कर खड़े होने के लिए कहा लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। तब व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो अफरा-तफरी मच गई। कई तो बिना शराब खरीदे ही भाग खड़े हुए। पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ व्यवस्थित हुई और दोपहर एक बजे तक शराब बिकी।

वहीं रायवाला में देशी ठेका सोमवार को बंद रहा। आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद ने बताया कि नगर निगम से बाहर ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकानें खुली रहने के पूर्व के आदेश के चलते सोमवार को दुकानें खुली रही। अब स्पष्ट आदेश मिल गया है लिहाजा 11 से 18 मई तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।