रामनगर में डामरीकरण के बाद 4 दिन में ही उखड़ी सड़क
रामनगर: 50 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही 2.4 किलोमीटर रोड के डामरीकरण का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. चिल्किया गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही पक्की सड़क में घटिया सामाग्री लगाने का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया है. ये रोड पिरूमदारा से काशीपुर के कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है.
चिल्किया की ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट का कहना है कि डामरीकरण के चौथे दिन से ही रोड उखड़ना शुरू हो गई. उन्होंने कहा अगर ऐसी रोड बनानी थी तो ऐसी रोड हमें नहीं चाहिए. हम लोग पहले भी खड्डों में रह रहे थे और आगे भी रह लेंगे. गांव की प्रीती जोशी ने कहा कि 15 साल बाद यह रोड बन रही है, लेकिन इस रोड की गुणवत्ता बहुत की खराब है. रोड का डामर चौथे दिन ही उखड़ना शुरू हो गया है.
इस मामले में सहायक अभियंता बीसी भंडारी ने डामरीकरण की गुणवत्ता सुधार करने की बात कही है. इसके साथ ही ठेकेदार कैमरे के सामने बचते नजर आए.