सहसपुर: सीएम पोर्टल तक दर्ज करा दी समस्या, नहीं हुआ पानी की समस्या का समाधान

0
289

सहसपुर: सीएम पोर्टल तक दर्ज करा दी समस्या, नहीं हुआ पानी की समस्या का समाधान

देहरादून: जिले के सहसपुर के बड़ी जामा मस्जिद क्षेत्र के वार्ड एक में पिछले सात माह से भी अधिक समय से पानी की समस्या बनी हुई है। बताया गया कि बस्ती में पानी रात के 12 बजे आता है वह भी पूरा नहीं आता है। इस वजह से जहां लोग पेयजल के लिए परेशान हैं वहीं दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। हैरानी की बात है कि इसकी शिकायत पेयजल निगम से तो कई बार कर ही दी गई बल्कि सीएम पोर्टल तक भी कर दी गई है लेकिन अभी भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है और पानी की समस्या जस की तस बनी बनी हुई है।