एसएसपी पौड़ी ने कौड़िया चेक पोस्ट पर पर्यटन पुलिस बूथ का किया उद्घाटन

0
353

एसएसपी पौड़ी ने कौड़िया चेक पोस्ट पर पर्यटन पुलिस बूथ का किया उद्घाटन चारधाम सहित लैंसडौन, तड़केस्वर, भैरवगढ़ी पर्यटक स्थलों की मिलेगी जानकारी
कोटद्वार। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा स्थित चेक पोस्ट पर कौड़िया चौकी का निर्माण हंस फाउंडेशन की मदद से किया जा रहा था, जिसका निर्माण कार्य पूरा होनेब पर एसएससी पौड़ी के द्वारा चौकी का उद्घाटन किया गया।कौड़िया चेक पोस्ट पर स्थित चौकी की हालत दयनीय बनी हुई थी, अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को यहां पहुंचकर ऐसा एहसास नहीं होता था कि वह उत्तराखंड में सीमा कोटद्वार में प्रवेश कर चुके हैं, इस चेक पोस्ट के समीप धूल से भरी झोपड़िया व सीज करी गाड़ियों का अंबार लगा रहता था, लेकिन अब एसएसपी पौड़ी के प्रयासों व हंस फाउंडेशन की मदद से चेक पोस्ट पर चौकी का जीर्णोद्धार किया गया, चौकी के बनने से चेक पोस्ट काफी खूबसूरत दिखने लगा, बाहर से आने वाले यात्रियों को भी अब लगने लगा कि वह उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।एसएसपी पौड़ी ने बताया कौड़िया चेक पोस्ट पर एक छोटी सी चौकी थी जिसकी हालत काफी खराब थी, हंस फाउंडेशन की मदद से उसका जीणोद्धार किया गया, अब यह चौकी काफी खूबसूरत बन गई है, इस जगह पर एक पर्यटन पुलिस बूथ भी बनाया गया है अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों जो लैंसडौन, केदारनाथ बद्रीनाथ चारधाम यात्रा के लिए जाते है उन्हें उन स्थलों की पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध हो सकेगी।