रुद्रपुर में बिना लाइसेंस संचालित लैब को किया सील, मुकदमा दर्ज

0
278

रुद्रपुर में बिना लाइसेंस संचालित लैब को किया सील, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुरः बिना लाइसेंस लैब के संचालन व अवैध रूप से कोविड संक्रमित मरीजों की टेस्टिंग करने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने एक लैब को सील किया. साथ ही टीम ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक लैब संचालक एक निजी अस्पताल के बाहर लैब का संचालन कर रहा था.

नोडल अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के लैब को संचालित करने पर सील कर दिया है. साथ ही लैब संचालक फारूक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है. वहीं कोतवाली पुलिस ने नोडल अधिकारी अविनाश खन्ना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.