उत्तराखंड: फॉरेस्ट गार्ड के 850 पदों पर जल्‍द होंगी भर्तियां

0
463

उत्तराखंड: फॉरेस्ट गार्ड के 850 पदों पर जल्‍द होंगी भर्तियां

देहरादून:कोरोना महामारी के बीच युवाओं को नौकरियों की भी तलाश है. वन रक्षक के 850 पदों पर जल्‍द ही भर्तियां जारी की जाने वाली हैं. ये भर्तियां उत्तराखंड में वन रक्षक (Forest guard) के पदों पर होने वाली है. इस साल के अंत तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. वन रक्षक के करीब 850 पदों पर भर्तियां की जाएगी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वन रक्षक के 850 पदों के अलावा कआई विभागों में पदन्नोति से भी खाली पदों को भरने की तैयारी की जा रही है. सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन के अनुसार 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है. माहौल सही होते ही फिजिकल कराया जाएगा. इसके बाद वन रक्षक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दिसंबर तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की योजना बनाई गई है.