उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा अनिवार्यतः दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की सरकार से की अपील।
कोटद्वार।प्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों में भी भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है सरकार सचिवालय विधानसभा समेत कई कार्यालयों को लगातार खोले रखने के निर्देश दे रही है जबकि हालात यह हैं कि बड़ी संख्या में कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं कई विभागों में कर्मचारियों की लगातार मौत भी हो चुकी है ऐसे में कर्मचारी चाहते हैं कि सरकार पूर्ण लॉकडाउन तो लगाए ही साथ ही साथ कार्यालयों को भी बंद करने की मांग लगातार उठा रहे है। राज्य के वर्तमान परिवेश मे कोरोना संक्रमण के बढते कहर से सम्पूर्ण प्रदेश का अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक वर्ग भयभीत एवं आशंकित है, बार-बार पृथक-पृथक रूप से कार्मिकों के स्वास्थ्य एवं जीवन रक्षा के उद्देश्य से सचिवालय एवं प्रदेश के मान्यता प्राप्त प्रबुद्ध संघ/परिसंघ/महासंघो के स्तर से सरकार को कुछ समय के लिए पूर्ण लाकडाऊन घोषित किये जाने की मांग प्रमुखता से किए जाने के बाद भी सरकार के सक्षम अधिकारी वास्तविक स्थिति से सरकार को गुमराह करते हुए कार्मिको के जीवन से खिलवाड कर रहे हैं तथा कार्यालयों को यथावत खुले रखे जाने पर अमादा हैं। सरकार के स्तर से इस विषम स्थिति मे भी कार्यालयो को बन्द न करने से सभी अधिकारियो, कर्मचारियों, शिक्षकों, आउटसोर्सिंग कार्मिकों एवं उनके आश्रितो पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढने की सम्भावना बनी हुई है। वर्तमान मे कोराना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड जनपद पौड़ी के फैडरेशन के जनपद अध्यक्ष श्री रेवती नंदन डंगवाल, महासचिव सचिव श्री संजय नेगी व जनपद संरक्षक श्री जसपाल रावत ने जनहित मे पूर्ण लाँकडाउन व कार्यलय पूर्ण रुप से बंद रखें जाने की मांग की गयीं है।