लॉकडाउन में  गांव तक सड़क पहुंचाने का कार्य कर रहे युवा

0
431

थराली मोहन गिरी

लॉकडाउन में  गांव तक सड़क पहुंचाने का कार्य कर रहे युवा


थराली नगर पंचायत क्षेत्र के देवराड़ा नगर वार्ड में झुडकधार के युवाओ ने पैदल रास्ते को सड़क में तब्दील करने का मन क्या बनाया कि लॉकडाउन के चलते घर आये युवाओ ने भी हाथ मे फावड़े और गैंती पकड़कर मुख्य राजमार्ग से सड़क बनाने का काम शुरू कर डाला ये युवा श्रमदान करके गांव तक सड़क पहुंचाने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का सदुपयोग कर रहे हैं
सड़क निर्माण में जुटे युवाओ ने अब तक 40 से 50 मीटर सड़क खोद भी डाली है
इन युवाओं ने बताया कि उनके गांव की दूरी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 500 मीटर है ऐसे में इन ग्रामीणों को सड़क पर ही अपने निजी वाहनों को पार्क करना पड़ता है,निर्माण कार्यो के लिए भी यहां के ग्रामीणों को सामग्री सड़क पर ही रखनी पड़ती है और इस सामग्री को गांव तक पहुंचाने में मजदूरी और मेहनत जो लगती है सो अलग इसी सोच के साथ ग्रामीणों ने अपने ही संसाधनों से गांव के करीब तक पैदल मार्ग को ही चौड़ा करके सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया ताकि जरूरत के समय पर छोटे मालवाहन गांव तक पहुंच सकें और ग्रामीणों को सड़क पर ही अपने वाहनों को पार्क करने की बजाय गांव के समीप पार्क करने की सहूलियत मिल सके
युवाओं ने बिना किसी सरकारी मदद के गांव तक जो सड़क पहुंचाने का बीड़ा उठाया है उसमें ये युवा काफी हद तक सड़क निर्माण का कार्य कर चुके हैं ऐसे में युवाओ ने नगर पंचायत और अन्य कार्यदायी संस्थाओं से भी ये गुहार लगाई है कि कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील करने के लिए नगर पंचायत या फिर अन्य सरकारी निर्माणदायी संस्थाएं टेंडर प्रक्रिया के तहत इस सड़क को पक्की करने में सहयोग करें ताकि ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ मिल सके