जब तक स्वास्थ्य सेवाएं रामनगर की दुरस्त नहीं होती तब तक आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी शिशुपाल रावत

0
281

जब तक स्वास्थ्य सेवाएं रामनगर की दुरस्त नहीं होती तब तक आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी शिशुपाल रावत

आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में कोविड-इंचार्ज मंत्री बंशीधर भगत जी का पुतला फूंका गया जिसमें श्री रावत ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री एवं खुद बंशीधर भगत जी के द्वारा रामदास जोशी हॉस्पिटल को कोविड-होस्पिटल में तब्दील करने का वादा किया था जिसके लिए ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत भी किए गए थे। तथा कुछ हॉस्पिटल के कमरों में अभी तक ऑक्सीजन पाइप लाइन ही बिछी हुई है जिसको सरकार के द्वारा व क्षेत्रीय विधायक द्वारा कहा गया था कि 15 दिन के अंदर हम 100 बेड का कोविड-कियर हॉस्पिटल तैयार कर देंगे लेकिन जब स्थलीय निरीक्षण व वहां के सीएमएस से बात की गई तो पता चला कि अभी जियो तक नहीं आया है कोई शासनादेश नहीं है जो अभी काम हुआ है सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट का फाउंडेशन तैयार हो रखा है जहां एक तरफ तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही है कि यह किसकी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है वही लगता है कि भाजपा सरकार गहरी नींद में सोने का काम कर रही है और जनता के प्रति लापरवाह बरत रही है की लापरवाही की वजह से पिछली बार ऑक्सीजन न मिलने से कई उत्तराखंड वासियों ने अपनी जान गवाई लेकिन आम आदमी पार्टी प्रत्येक उत्तराखंड की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। रावत ने कहा कि सरकार को त्वरित गति से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मंत्री विधायक द्वारा घोषणा की गई, कोरी बयानबाजी की गई उसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और जब तक रामनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था है ठीक नहीं होती तब तक सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी इससे पूर्व भी आम आदमी पार्टी ने कई बार धंधे पर दर्शन कर लिए लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने सरकार से मांग की है कि जो कन्वेंशन सेंटर सावलदे में बना हुआ है और पूर्व में सरकार की मंशा थी कि उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाए, वहां पर पहले से ही करीब 250 बेड पड़े हुए हैं वहां पर कोविड-कियर सेंटर बना दिया जाए,जिसमें कोविड-की जाँच भी हो जाएगी आवश्यकता पड़ने पर क्वॉरेंटाइन भी कर सकते हैं और कोविड-कियर हॉस्पिटल भी वहीं पर बन सकता है जिससे सरकार का करोड़ों रुपए की बचत होगी और आम जनमानस को भी फायदा मिलेगा जो स्वर्गीय राम दत्त जोशी हॉस्पिटल की ओपीडी है वह भी यथावत चलती रहेगी उसे भी कहीं शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अतः सरकार से मांग करते हैं कि जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए तुरंत सावल दे सेंटर की जांच की जाए वहां पर कोविड-कियर सेंटर बनाया जाए और स्वर्गीय श्री रामदास जोशी हॉस्पिटल की ओपीडी यथावत रहने दी जाए। यह ज्ञापन उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन देने वालों में भवन भास्कर जोशी अर्जुन पाल नवीन नैथानी सुनीता रावत सौरभ नेगी मंजू रावत हुसैन बानो रोशनी रावत ललित पांडे सोबन ताड़ियाल चंदन सिंह नेगी विजेंद्र रावत रवीना रावत नंदन सिंह दिनेश चंद्र कमल कुमार आदि मौजूद थे