देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने की घटना

0
177

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने की घटना

देहरादून: पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भीषण गर्मी के बाद बुधवार देर रात मौसम ने करवट बदली और देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई. गुरुवार सुबह बादल फटने से हुए नुकसान की तस्वीरें भी सामने आने लगी. मालदेवता में आए मलबे से टिहरी जाने वाला मार्ग बंद हो गया, वहीं कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

मंत्री ने आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने के भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसके अलावा गणेश जोशी ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए भी अधिकारियों को निर्देश किया कि क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया जाए और भविष्य के जोखिमों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाया जाएं.

Cabinet Minister Ganesh Joshi

नुकसान का जायजा लेते मंत्री.