कम्यूनिटी बास्केट सेवा बनी जरूरतमंद की संजीवनी

0
273

पौड़ी पुलिस द्वारा “कम्यूनिटी बाकम्यूनिटी बास्केट सेवा बनी जरूरतमंद की संजीवनीस्केट” सेवा से अब तक 1,881 जरूरतमंद व्यक्तियो की मदद की गयी

कोटद्वार।उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देशन में लगातार ऐसे मानवीय मूल्यों से जुडे सार्थक प्रयास किये जा रहे है ऐसा ही एक प्रयास जरतमंद लोगो की सहायता हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा प्रारम्भ की है जिसका मुख्य उदेश्य इस कोरोना काल मे जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता पहुँचाना है इस नेक कार्य हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में “कम्यूनिटी बास्केट” रखा गया है। जिसमे थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिको द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियो के लिये राशन, सब्जी, दवाई व मेडिकल उपकरण दिये जा रहे है जिनको जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियो को उपलब्ध कराये जा रहे है। जिसके क्रम मे “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा में 194 व्यक्तियों द्वारा अब तक (40 कुन्तल 30 किलो चावल, 45 कुन्तल 40 किलो आटा, झगोंरा 1 कुन्तल, 680 किलो दाल, 270 किलो मसालें, 550 लीटर तेल, सब्जियां, 7 कुन्तल 25 किलो चीनी, 780 किलो सोयाबड़ी, 50 किलो सब्जी, 23 आक्सीजन सिलेण्डर, 22 रिफिल सिलेण्डर, 01 ऑक्सीजन मशीन, 02 फ्लोमीटर, 01 ऑक्सोमीटर, 10 पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, मेडिकल उपकरण) देकर अपना योगदान दिया गया। “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा से जनपद पुलिस द्वारा अब तक 1,881 असहाय/जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की गयी। जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 09.05.2021 से चलायी जा रही पहल कम्यूनिटी बास्केट सेवा में अब तक 194 व्यक्तियों नें अपना सहयोग दिया जिसमें से 1,881 जरुरतमंद व्यक्तियों की मदद की गयी एवं 26,750 असहाय, बुजुर्ग व मजदूरों को कुक्ड फूड वितरित किये गये। जनपद पुलिस कम्यूनिटी बास्केट में सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त करती है।