विश्व प्रर्यायवरण दिवस पर कांग्रेस नेत्री ने लगाए फलदार बृक्ष । 

0
475
विश्व प्रर्यायवरण दिवस पर कांग्रेस नेत्री ने लगाए फलदार बृक्ष । 
कोटद्वार।प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमती रंजना रावत ने कोटद्वार स्थित गाड़ीघाट में विश्व प्रर्यायवरण दिवस पर फलदार बृक्ष लगाकर प्रर्यायवरण को बेहतर संतुलित बनाने का संदर्श दिया।उन्होने समस्त प्रदेश एवम् देश वासियो को इस दिन पर धरती को हरा भरा बनाने हेतु सभी किस्म के पेड़ लगाने की अपील की।कांग्रेस नेत्री ने कहा कि,आज कोबिड महामारी में बीमारी ने खतरनाक रूप लिया,ऑक्सिजन की कमी से जन जीवन ने बड़ा नुकसान उठाया,कहीं न कहीं प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है,जिससे ऐसी बीमारी आई है।मानव जीवन को सुरक्षित रखने हेतु मानव का प्रकृति के साथ बेहतर संतुलन बना रहना चाहिए।जितना अधिक पेड़ होंगे उतनी ही अधिक ऑक्सिजन मानव समाज को प्रकृति से मिलेगी।रंजना ने इस महामारी में मानव का प्रकृति,प्राणियों और समाज में एक दूसरे के साथ भी हर प्रकार से बेहतर सामंजस्य बनाये रखने की अपील की।इस अवसर पर कांग्रेस की कार्यकर्त्ता श्रीमती रेखा गुसाई, बन पर्यायवरण के कमल बिष्ट, मनोज नोडियाल, पंडित सूरज कुकरेती आदि मौजूद रहे।