कोटद्वार के शिवपुर रेशम फार्म डिग्री कालेज रोड में घर घर जाकर लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

0
653

कोटद्वार। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा दुसरे दिन कोटद्वार के शिवपुर रेशम फार्म व डिग्री कालेज रोड में घर घर जाकर लोगों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए साथ ही उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस आगे में जरूरतमंद की मदद के लिए कार्य करती रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम में युवा कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अमित राज सिंह, सुयेब जोशी अनिल चौधरी, नरेश कोटनाला, राजा आर्य, नीरज रौतेला, संजीव गौड़, शुभम नेगी, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।