कोटद्वार पुलिस ने किया कौड़िया में हुई चोरी का खुलासा, 2 चोर फैजल और देवेन्द्र को किया गिरफ्तार

0
749

कोटद्वार पुलिस ने किया कौड़िया में हुई चोरी का खुलासा, 2 चोर फैजल और देवेन्द्र को किया गिरफ्तार

कोटला।कोटद्वार नगर क्षेत्र के कौड़िया में 9 जून को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल उत्तर प्रदेश बिजनोर के दो शातिर चोर देवेन्द्र चौधरी और फैजल को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का समान बरामद कर लिया है। विगत 9 जून को कोटद्वार नगर के कौड़िया क्षेत्र में बदमाशों ने नरेन्द्र सिंह नेगी के घर से नकदी, लेपटॉप सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने कोटद्वार पुलिस को घटना जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। अपर पुुुलिसअधीक्षक मनीषा जोशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट और CIU प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था।कोटद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में मिले सुरागों के अधार पर विवेचना शुरू की तो वे घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंच गए।पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 17.06.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त देवेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र स्व0 हुकुम सिंह निवासी- बेनीपुरा पोप्पा खतरीवाला, थाना- बढ़ापुर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 34 वर्ष और फैजान पुत्र मुन्ना जहाँगीर निवासी ग्राम-हर्षवाड़ा, थाना- नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 28 वर्ष को बी0एल0 रोड़ के पास से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार चोरी की घटना में शामिलअभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो विभिन्नि क्षेत्रो में चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते है। दोनों बदमाश पहले भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुके है । अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों से चोरी किये गए 7,000/- रूपये नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड व एक लैपटॉप बरामद किया।घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक श्री विजय सिंह (प्रभारी सी.आई.यू.), उ0नि0 श्री सुनील पंवार, कान्सटेबल सोनू, कान्स. आबिद, कान्स.हरीश, कान्स. संतोष सिंह, कान्स टीकम, कान्स. सुनित कुमार, कान्स. अमरजीत शामिल थे।