मंगल व बुध को दून सहित मैदानी क्षेत्रों में जबरदस्त गर्मी के आसार

0
514
Heat wave of extreme sun and sky background. Hot weather with global warming concept. Temperature of Summer season.

देहरादून, 7 जून। अगले 24 घंटो में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में  तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, राजधानी देहरादून सहित सभी मैदानी क्षेत्रों में मंगलवार व बुध को जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना है।
उधर, गंगोत्री हाईवे पर सोमवार सुबह पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी दरकने से हाईवे पर मलबा आ गया। मलबा आने से भटवाड़ी के पास सुनगर में रास्ता बंद हो गया है। बीआरओ की टीम हाईवे खोलने में जुटी है। बता दें कि भूस्खलन के लिहाज से अति संवेदनशील इस क्षेत्र में हफ्तेभर पहले भी हाईवे पर मलबा आने से रास्ता बंद हो गया था। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना कम ही है। शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है। वहीं, मंगलवार और बुधवार को राजधानी देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना है। मंगलवार, बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, बृहस्पतिवार को तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। जबकि, शुक्रवार को बारिश होने के साथ ही पारा 32 डिग्री तक पहुंच सकता है।