उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में आया रिक्टर स्केल 3.7 का भूकंप

0
399

उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में आया रिक्टर स्केल 3.7 का भूकंप

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नैशनल सेंटर ऑफ सिस्मॉलजी के अनुसार, सोमवार दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई।

इससे पहले आज सुबह लद्दाख में 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अधिकारी ने बताया कि कि भूकंप लेह में सुबह छह बज कर 10 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र 34.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.43 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन में 18 किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई अब तक कोई सूचना नहीं है।