फांसी लगाकर विवाहिता की संदिग्ध मौत

0
269

देहरादून, 3 जून। विवाह के डेढ़ माह बाद ही विवाहिता नें संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि चंदन नगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ज्ञात हुआ कि मृतका का नाम सुनीता पत्नी गौरव उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी 38 नई बस्ती चंदन नगर है, जिसकी लगभग डेढ़ माह पूर्व ही गौरव से शादी हुई थी। सुनीता ने बुधवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा कर दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।