अलखनंदा नदी में लगाई महिला ने छलांग.

0
424

अलखनंदा नदी में लगाई महिला ने छलांग.
स्थान- श्रीनगर गढ़वाल
रिपोर्ट- संतोष मिश्रा


श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में पंच पीपल में एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है. महिला टिहरी जनपद की रहने वाली बताई जा रही है.
बता दें, टिहरी के दमोली गांव की (पोस्ट ऑफिस अंजनीसैंण) 31 वर्षीय अंजली नाम की महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली. छलांग लगाने वाली जगह से महिला का आधार कार्ड भी मिला है. फिलहाल, अभी तक पता नहीं चला है कि महिला ने नदी में छलांग क्यों लगाई है? श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि महिला की खोजबीन में एसडीआरएफ के साथ-साथ गोताखोर भी लगे हुए हैं. जिस जगह से महिला ने छलांग लगाई है, वहां पर पानी का बहाव बहुत तेज है. जिस कारण महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल महिला की खोजबीन जारी है.

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बाइट-एसआई(रणबीर रमोला)
फोटो-महिला का आधार कार्ड