कोटद्वार के मुख्य चौराहा पर अगले 10 दिनों में लगेगी ट्रैफिक लाइट
मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार नगर के मुख्य चौराहे नजीबाबाद चौराहा पर अगले 10 दिनों के भीतर ट्रैफिक लाइट लगने जा रही है।इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। ट्रैफिक लाइट लगने से लोगों को चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी।नगर के मुख्य चौराहे नजीबाबाद चौराहा पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को जाम के झाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। अब पुलिस प्रशासन ने इस चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना फाइनल कर दी है, अगले 10 दिनों में ट्रैफिक लाइट का नया सिस्टम लग कर चालू हो जायेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि कोटद्वार नगर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति पूर्व में हो गई है, अगले 10 दिनों में नगर के चौराहों पर कंप्लीट ट्रैफिक लाइट लग जायेगी। ट्रैफिक लाइट लगने से ट्रैफिक की समस्या व चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।