उत्तराखंड में केजरीवाल ने किए 4 वादे भाजपा कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल

0
380

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर हैं जहां उन्होंने आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार को जमकर कोसा अरविंद केजरीवाल ने कहा जहां उत्तराखंड में बिजली बनाई जाती है लेकिन उत्तराखंड में बिजली मुफ्त नही जबकि हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त दी है वहीं उन्होंने दिल्ली में किए गए विकास कार्य को भी गिनवाया उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पताल की व्यवस्था सही हुई है वहीं स्कूलों के भी दिशा बदली है लेकिन उत्तराखंड में एक भी स्कूल ऐसा नहीं है जहां की व्यवस्था सही हो साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस का खेल खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आ चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उत्तराखंड वासी आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जताएंगे और इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आज वह उत्तराखंड आए हैं और उत्तराखंड वासियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि बिजली के क्षेत्र में चार मुद्दों पर विशेष कार्य करेंगे जिसमें
 1  300 यूनिट तक बिजली घरेलू माफ करेंगे
2       पुराना बकाया बिल सभी माफ होंगे
3    उत्तराखंड में पावर कट खत्म होंगे और 24 घंटे बिजली उत्तराखंड वासियों को देंगे
4   किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त देंगे
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हो या फिर कांग्रेस की सरकार हो लगातार उत्तराखंड को बर्बाद करने का काम दोनों सरकारों ने किया है साथ ही उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री ने कहा की उत्तराखंड वासियों को 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे और 200 यूनिट बिजली का 50% माफ करेंगे तो मुझको बड़ी खुशी हुई लेकिन वही आशंका भी थी कि कहीं ये अपने बयान से पलट न जाए लेकिन उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में आशंका को खत्म कर दिया और उन्होंने कह दिया कि ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमें हम उत्तराखंड वासियों को बिजली मुफ्त दें साथ ही उन्हों ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि कुछ दिनों बाद उत्तराखंड फिर आएंगे और आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेंगे