एसोसिएशन से काफी महिला क्रिकेटर आगे आ रही है : स्नेह राणा

0
281

एसोसिएशन से काफी महिला क्रिकेटर आगे आ रही है : स्नेह राणा

देहरादून। भारतीय महिला क्रिकेट की सदस्य और ऑलराउंडर उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने उत्तरांचल प्रेस क्लब ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कभी नहीं है और आज हर क्षेत्र में लड़कियां बेहतर से बेहतर कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है।

टॉप – देहरादून
रिपोर्ट – कैलाश जोशी
स्लग – दून पंहुची स्नेहा राणा
एंकर- क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट लेने वाली और 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। साथ ही, यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं। 16 जून को शुरू हुए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने नै विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए थे। स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, भारतीय टीम की दूसरी पारी में स्नेह राणा ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया था । भारतीय महिला क्रिकेट की सदस्य और ऑलराउंडर उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कभी नहीं है और आज हर क्षेत्र में लड़कियां बेहतर से बेहतर कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है और इसके लिए अब बीसीसीआई ने राज्य में एसोसिएशन गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से काफी महिला क्रिकेटर आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि पांच साल के बाद उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में अवसर मिला है और इस अवसर को उन्होंने इंग्लैंड में भुनाया है। उन्होंने कहा कि अपनी टीम को जितना बेहतर कर सकू इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि वह आगे बेहतरीन से बेहतरीन खेलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि उनकी रोल मॉडल टीम की वरिष्ठ सदस्य मितालराज है और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।
इस अवसर पर स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह ने कहा कि नौ वर्ष की उम्र में स्नेह ने लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब से परेड ग्राउंड के एक छोटे से हिस्से से खेलना शुरू किया और इसका श्रेय कोच किरन शाह को जाता है जो उनके गांव में पहंुची और वहां से इस हीरे को तराशा है। उन्होंने कहा कि लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब पत्थरों से सोना पैदा करता है और स्नेह राणा जीता जागता उदाहरण है। इस अवसर पर स्नेह राणा, कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी व संचालन राजू पुशोला ने किया।। इस अवसर पर क्लब के कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसांई, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, श्रीनिवास पंत, मनोज जायडा, दीपक फरस्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती आदि पत्रकार उपस्थित थे।