उत्तराखंड हेल्थ सेक्टर को 205 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा

0
178

उत्तराखंड हेल्थ सेक्टर को 205 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा

उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र (Uttarakhand Health Sector) और इसमें कार्यरत कर्मियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami) ने बड़ी सौगात दी है. सीएम ने कोविड महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र और इसमें कार्यरत कर्मियों (Health Workers) के लिए 205 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज (250 Crore Package) की घोषणा की. इस पैकेज से प्रदेश के 3 लाख 73 हजार 568 कर्मी लाभान्वित होंगे.

देहरादून में प्रदेश के लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लगातार कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी तथा अन्य कर्मियों द्वारा समर्पण एवं सेवाभाव के साथ सराहनीय कार्य किया जा रहा है. हांलांकि, उन्होंने कहा कि इन लोगों के कर्तव्य निर्वहन की वित्तीय रूप से भरपाई करना संभव नहीं है लेकिन फिर भी राज्य सरकार द्वारा इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैकेज के तहत आगामी पांच महीने के लिए आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह, स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप सी एवं डी के कार्मिकों को तीन-तीन हजार रुपये और डॉक्टरों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे. इससे लगभग 61,000 कार्मिक लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही 1120 आशा फैसिलिटेटर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एक-एक टैबलेट भी दिया जायेगा. स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बचाने और इम्युनिटी बढ़ाने के आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक किट भी वितरित की जायेगी. इन योजनाओं से लगभग 3,73,568 व्यक्ति लाभान्वित होंगे.

हरिद्वार और पिथौरागढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज

सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 70-70 करोड़ रूपए की धनराशि दी जाएगी. सीएम ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में इसके लिए लगभग 205 करोड़ रुपये व्यय करने का लक्ष्य है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि एक महीने में प्रदेश में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर 2021 तक प्रदेश में सौ फीसदी कोविड वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सात हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

(भाषा इनपुट के साथ)