मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में मुख्यमंत्री ने गौ माता से आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम मिथकों को तोड़ते हुए आज मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश कर लिया जी हां मुख्यमंत्री ने आज अपनी पत्नी अपनी मां और बच्चों के साथ घर में पूजा कर गृह प्रवेश कर लिया आज सुबह ही मुख्यमंत्री आवास से जुड़े मिथक और गृह प्रवेश पर सीएम धामी से पूछा गया तो सीएम ने कहा कि मैं हमेशा कर्म में विश्वास रखता हूं और वर्तमान में जीता हूं मैंने ना भूतकाल की चिंता की है और ना प्रायश्चित भविष्य में क्या होगा उसकी चिंता क्यों की जाए इतने संसाधन उसमें लगे हैं जो राज्य का जो भी मुखिया हो उसे वहीं रहना चाहिए आपको बता दें पीएम आवास को लेकर कई मिथक रहे हैं धारणा यह है कि जो भी मुख्यमंत्री यहां रहा वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया यह चर्चा है तब शुरू हुई जब पूर्व मुख्यमंत्री निशंक और बाद में विजय बहुगुणा को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले हटा दिया गया पूर्व सीएम हरीश रावत भी इसी वजह से सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हुए और स्टेट गेस्ट हाउस में रहना पसंद किया हालांकि 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत शहर के बीचो बीच 10 एकड़ में फैले इस बंगले में शिफ्ट हुए बाद में उन्हें भी सीएम पद से हटा दिया गया दिलचस्प बात यह है कि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत यहां नहीं रहे और सीएम पद उन्हें भी छोड़ना पड़ा
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मेयर सुनील उनियाल गामा,विधायक हरबंस कपूर, सौरभ बहुगुणा, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव सिंह पुंडीर, खजानदास, शक्तिलाल शाह मौजूद थे।