पूर्व विधायक रणजीत रावत ने किया क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा

0
360

पूर्व विधायक रणजीत रावत ने किया क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा
शासन से की पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे देने की मांग !

ग्राम चोरपानी मे छतिग्रस्त मकान स्वामी को 5000 रुपए की आर्थिक मदद तुरंत प्रदान करते हुए, आगे जो भी मदद हो सकेगी उसको पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। कल रात तेज बारिश के आने से रामनगर में कई जगह भारी क्षति हुई हैं। ग्राम चोर पानी में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए। बीती रात हुई इस तेज बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित चोर पानी के लोग रहे, वहाँ कई घरों में बारिश का पानी आफत बनके टूटा हैं।
पूर्व विधायक रणजीत रावत  ने इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित लोगों से मिले और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस संदर्भ में प्रशासन के अधिकारियों से बात कर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने और भविष्य में इस तरह की आपदाओं से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने को कहा। उनके साथ क्षेत्रीय ग्रामीणजन गोपाल रावत, पूजा अधिकारी, निधि नेनवाल, गोमती देवी, उमा देवी, सुनीता नेगी, किशोर लाल, मोहन सिंह, केशवदत्त धनखौला, राकेश नेगी, कांग्रेस मिडिया प्रभारी विनय पडलिया आदि मौजूद रहे।