प्रमुख अभियंता का सेवा विस्तार रद्द करें सरकारः मोर्चा

0
183

प्रमुख अभियंता का सेवा विस्तार रद्द करें सरकारः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि सरकार द्वारा कल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा को सेवा विस्तार का लाभ दिया गया है, जोकि सरकार की नाकामयाबी एवं भ्रष्टाचार की पोल पट्टी खोलने के लिए काफी है। पिन्नी ने कहा ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को सेवा विस्तार दिया जाना प्रदेश की जनता से बहुत बड़ा खिलवाड़ है। सरकार का ये कथन कि उक्त अधिकारी बहुत ही तजुर्बेकार है, अन्य काबिल अभियंताओं के मनोबल को गिराने जैसा है। पिन्नी ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी श्री हरिओम शर्मा के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा द्वारा शासन से पहले ही इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें इनके द्वारा विकास नगर क्षेत्र में 2 करोड रुपए से अधिक के टेंडर घोटाले में शासन द्वारा विजिलेंस जांच की सिफारिश तथा एफआईआर आदि मामलों में तत्कालीन भ्रष्ट अधिशासी अभियंताध्ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों को क्लीन चिट देकर प्रदेश की छवि को दाग लगाने का काम किया था। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि भ्रष्ट अधिकारी का सेवा विस्तार निरस्त कर इनकी अघोषित संपत्ति की भी जांच कराएं।