इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने भी बकरीद के लिए जारी की एडवाइजरी

0
233

इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने भी बकरीद के लिए जारी की एडवाइजरी

मुस्लिमों की संस्था इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया (Islamic Center of India) ने भी ईद उल अजहा (Eid ul adha 2021) मनाने के लिए कोरोना महामारी के मद्देनज़र एडवाइजरी जारी की है. मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगीमहली ने लखनऊ से इस एडवाइजरी को जारी करते हुए सलाह दी है कि ईद के दिन मस्जिदों में 50 से ज्यादा लोग इकठ्ठा होकर नमाज़ न पढ़ें. इसके अलावा सिर्फ उन्हीं जानवरों की कुर्बानी देने की सलाह दी गई है जो कानून के मुतबिक उचित हैं और जिन पर रोक नहीं लगाई गई है. एडवाइजरी में कुर्बानी के फोटो और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की हिदायत भी दी गई है.

इससे पहले इस्लामिक संस्था इत्तेहादुल उलेमा-ए-हिंद (Ittehadul Ulema-e-Hind) ने भी सोमवार को लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना महामारी के मद्देनज़र ईद उल अजहा या बकरीद समारोह के लिए मस्जिदों में भीड़ न लगाएं और महामारी के लिए निर्धारित सरकारी मानदंडों का पालन करें. मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने लोगों से घर पर नमाज पढ़ने और सार्वजनिक स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी देने से परहेज करने की अपील की. देहलवी ने कहा, “मैं उन सभी से अपील करता हूं जो सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और महामारी के मद्देनजर दारुल उलूम देवबंद द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में त्योहार मनाते हैं.” उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें. केवल उन जानवरों की बलि दें जिन्हें सरकार और शरीयत द्वारा अनुमति दी गई है. निषिद्ध जानवरों की बलि न दें.”

1. मस्जिद में 50 से ज्यादा लोग इकठ्ठा होकर नमाज़ न पढ़ें.
2. कोरोना से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करें और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
3. लोग नमाज़ के बाद हाथ न मिलाएं और गले न मिलें.
4. सिर्फ उन जानवरों की कुर्बानी करें को कानून के मुताबिक जायज हैं.
5. सार्वजनिक स्थानों, घर के बाहर या फिर गली में क़ुरबानी न करें. सिर्फ तय जगहों पर ही कुर्बानी की जाए.
6. कुर्बानी के गोश्त का तीसरा हिस्सा गरीबों में बांटे.
7. कुर्बानी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
8. नमाज़ के बाद कोविड के खात्मे की दुआ मांगे.

योगी सरकार भी सख्त

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद के त्यौहार के लिए सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बकरीद पर्व के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. योगी ने निर्देश दिए कि कोविड महामारी को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में एक समय में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नहीं हों. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंशीय पशु, ऊंट और अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं हो. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन किया जाए.