कोरोना वारियर्स का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारीः दिनेश रावत
फ्रंटलाइन वारियर्स आंगनवाड़ी व आशाओं को किया सम्मानित
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 33 यमुना कॉलोनी के गुरुद्वारा, सैयद मोहल्ला में फ्रंटलाइन वारियर्स आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्री बहनों से भेंट कर सम्मानित करा गया। कोरोना से बचाव हेतु आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर व मास्क साथ ही ऑक्सिमिटर, थरमोमिटर भी भेंट करे गए। इस अवसर पर दिनेश रावत द्वारा कोरोना काल में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये गए कार्यो के लिए सरहाना करी गयी व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने इस पुण्य काम के लिए भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी यानी हंस फाउंडेशन का धन्यवाद और आभार प्रकट किया कि फाउंडेशन का सदैव समाज के लिए सहयोग रहता है।
इस अवसर पर सह सोशल मीडिया प्रभारी भगत भंडारी, भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी ईशा सूद, सुनील कुमार प्रजापति, बबलू मौर्य, देवेंद्र बिष्ट, प्रदीप रावत, राहुल रावत, अतुल शर्मा, पंकज, संजीव उपाध्याय, सुरेश कुमार, नृपेन्द्र, विकास कुमार, पूजा पुंडीर, सुशीला जोशी, नंदी मेहरा, नैना जोशी व अन्य आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्री बहने उपस्थित रहीं।