राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियाला वैलनेस सेन्टर में किया गया वृक्षारोपण

0
346

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियाला वैलनेस सेन्टर में किया गया वृक्षारोपण
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियाला वैलनेस सेन्टर में बिकसित किया जा रहा है यहां औषधीय पौधों के साथ साथ योग भी सिखाया जाना है घनसाली टिहरी में स्थित है चमियाला आज प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित , देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला पर घनसाली में विभिन्न विभागों, संगठनों एवं राजनीतिक लोगों ने बड़े जश्न के साथ जगह जगह वृक्ष लगाकर हरेला पर्व मनाया।

इस महा पर्व पर स्वास्थ्य विभाग भला कहां पीछे रहने वाला था । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर आयुष विंग बेलेशवर टिहरी गढ़वाल में एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चमियाला टिहरी गढ़वाल में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया नीम , जामुन,आम, तुलसी,तेजपात के पोधे लगाये गये इसमें बरिष्ट चिकित्साधिकारी डा राम किशोर भट्ट डा रंजना भटट फार्मासिस्ट कैलाश रतूड़ी फार्मासिस्ट दीक्षा कलुडा , आदित्य नेगी , आशुतोष सेमवाल, आकृति आदि मोजूद रहे।