कोटड़ीढाग रेंज कार्यालय स्नेह व स्नेह चौकी मै पत्रकारो के साथ मनाया हरेला पर्व मैं किया वृक्षारोपण

0
370

कोटड़ीढाग रेंज कार्यालय स्नेह व स्नेह चौकी मै पत्रकारो के साथ मनाया हरेला पर्व मैं किया वृक्षारोपण
कोटद्वार। वन पर्यावरण के वेनर तले उत्तराखंड के पारम्परिक हरेला पर्व पर कोटढ़ीढांग सनेह वन विभाग के परिसर में फलदार पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया।
वहीं दुसरी ओर स्नेह चौकी मै भी पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट कैलाश चन्द शादाब अली रमेश संतोष भंडारी वन क्षेत्राधिकारी कोटड़ीढांग धर्मानन्द ध्यानी, उप वन क्षेत्राधिकारी दीपक रावत, अखिलेश कुमार उमेश कुमार शोभाराम उनियाल, वन पर्यावरण के सम्पादक कमल बिष्ट, पुष्कर पंवार लोक सम्पादक संवाद टुडे, मनोज नोडियाल शाह टाइम्स, हरीश नेगी समाज सेवी, सुखदेव रावत, राजेश सिंह छोटेलाल वन दरोगा, संगीत वन दरोगा, मदन सिंह दैनिक शर्मा बशीर दै. श्रमिक, कमल सिंह कोटड़ीढांग, मनोज, समंदर सिंह, संदीप कुमार, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।