कोटद्वार में आबादी से हटाई जाएगी विद्युत लाइन

0
641

कोटद्वार में आबादी से हटाई जाएगी विद्युत लाइन

कोटद्वार।ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में आबादी के बीच से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने सब स्टेशन की वोल्टेज क्षमता बढ़ाने सब स्टेशन शिफ्ट करने क्षतिग्रस्त पोलों को बदलनेए स्ट्रीट लाइन के लिए अतिरिक्त फेज खिंचने सहित विभिन्न कार्यों के लिए करीब 8 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि यूपीसीएल में कर्मचारियों का टोटा बना हुआ है। स्वीकृत ढांचे में भी चार हजार पद खाली हैं। जल्द यूपीसीएल के ढांचे का पुनर्गठन किया जाएगा। कर्मचारियों के पदों को बढ़ाने के साथ ही खाली पदों को भरा जाएगा। कहा कि जरूरत पड़ने पर पदों को उपनलए आउटसोर्स के जरिए भरा जाएगा। वर्तमान में 26 लाख बिजली उपभोक्ता है जब ऊर्जा निगम का ढांचा तैयार किया गया था उस समय करीब 8 लाख उपभोक्ता थे। इसलिए यूपीसीएल के ढांचे का पुनर्गठन किया जाना जरूरी है। ऊर्जा मंत्री डॉ रावत ने कहा कि कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत स्थापित सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए 40.10 लाख सब स्टेशन को शिफ्ट करने के लिए लिए 45 लाख एलटी लाइन के स्थान के एलटी एबी केबल स्थापित करने के लिए 250 लाख आर्मी कैंटीन से गूड्डू चैहान के घर तक 11 केवी लाइन जोकि आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही है को शिफ्ट करने के लिए 25.40 लाख कौड़िया चैराहे से सब्जी मंडी तक 33 केवी लाइन जोकि घनी आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही है को शिफ्ट करने के लिए 110.50 लाख नजीबाबाद चैक से राजकीय चिकित्सालय तक 11 केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए 20.50 लाख क्षतिगस्त पोल बदलने के लिए 27.95 लाखए लंबे स्पान में विद्युत पोल स्थापित करने के लिए 27.95 लाख स्ट्रीट लाइट के लिए अतिरिक्त फेज खिंचे जाने के लिए 96.50 लाखए घनी आबादी के क्षेत्र से गुजर रही 11केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए 80 लाख कालाबड़ए हरेंद्र नगर मेडिकल कॉलेज हल्दूखाता व आमपड़ाव में घनी आबादी के बीच से गुजर रही 33 केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए 45 लाखए 132 केवी सब स्टेशन जशोधरपुर से ग्राम सिम्बलचैड़ तक विभिन्न स्थानों में आबादी के बीच से गुजर रही 33 केवी लाइन को शिफ्ट करने के लिए 10 लाख फॉरेस्ट कॉलोनी कोटद्वार में 11 केवी फिडर निर्माण के लिए 15 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कोटद्वार नगर निगम सहित आठ नगर निगमों में विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड किया जायेगा। इसके लिए जल्द ही प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे।इस मौके पर काबीना मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी सीपी नैथानी भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवनेश खरक्वाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आरआर सिंह आदि मौजूद थे।