कोटद्वार पुलिस की सख्ती: बिना आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के कौड़िया बैरियर से नो एंट्री
कोटद्वार। अगर आप पौड़ी जिले के पर्यटक स्थलों की ओर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। पौड़ी जिले के लैंसडाउन, खिर्सू, चरेक समेत अन्य स्थानों पर रिसॉर्ट बने हुए हैं। जहां बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही अधिक रहती है। आज पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने यूपी से सटे कौड़िया बैरियर पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कौड़िया बैरियर पर आज पर्यटकों की काफी भीड़ रही। इस दौरान बाहरी राज्य से आ रहे हैं पर्यटकों की कौड़िया बैरियर से पहले काफी लंबी कतार लगी रही। लेकिन बिना आरटी पीसीआर रिपोर्ट के किसी भी पर्यटक को जिले में प्रवेश नहीं दिया गया और उन्हें वापिस कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार होने की वजह से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भीड़ अधिक है लेकिन किसी भी पर्यटक को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं भेजा जा रहा है। जिस पर्यटक के पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होगी वही पर्यटक जिले में प्रवेश कर पाएगा। इस दौरान पर्यटकों के वाहनों की लगी भीड़ को काबू करने में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।