पलायन को रोकने के लिए अधिकारियों को कसनी होगी कमर, सिर्फ कागजों में ना बल्कि धरातल पर भी रोकना पड़ेगा पलायन ।
टिहरी
पंकज भट्ट
ग्राम्य विकास एवम पलायन आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली ने जनपद मुख्यालय में विभिन्न रेखीय विभागों की बैठक लेते हुए कहा कि अधिकारियों को अपनी कार्य शैली में बदलाव लाना होगा । पहाड़ की दुर्गम विशिष्टता का ध्यान रखते हुए काम को धरातल पर उतारने के लिए हम सबको संवेदनशील होना चाहिए। भारत गॉवों का देश है गॉव हमारे संसाधन के केंद्र है राज्य बनने के बाद से तेजी से हुए पलायन से तंत्र की कार्य संस्कृति पर भी प्रश्न चिन्ह उठना भी लाजिमी है। मध्य व उच्च हिमालय के इन दुर्गम गॉवों में आज भी मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति एक दिव्य स्वप्न बना हुआ है बुनियादी सुविधाओं का अभाव जैसे दूर संचार कनेक्टिविटी, अच्छी सड़के, स्वच्छ पेयजल, अच्छी शिक्षा व स्वास्थय चिकित्सा व्यव्यस्था, निर्बाध विधुत आपूर्ति तथा कॉमन मैन के आर्थिकी के उन्नयन के मसलों पर संवेदनशीलता व जबाब देही के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। अपना पन , आत्मीयता व फर्ज के साथ व्यबहारिक दिक्कतों को दूर करे। बैठक में परियोजना निदेशक डी आर डी ए आनंद सिंह भाकुनी ने बैठक का संचालन करते हुए जनपद के पलायन से प्रभावित 43 गॉवों में रेखीय विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की कार्य योजना को रखा। स्थानीय संसाधनों से स्वरोजगार के विभिन्न उपकर्मो के जरिये आर्थिकी के लिए उद्यमिता विकास के लिए प्रयास रत उत्तरांचल जन प्रयास सेवा संस्थान के निदेशक तेजराम सेमवाल ने उपलब्ध संसाधनों से आर्थिकी के मॉड्यूल पर चर्चा की। जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने पहाड़ों में पलायन के लिए सैलरी बेस मानसिकता का जिक्र करते हुए मनरेगा के उदेश्यों में हो रहे बदलाव से स्वरोजगार के लिए महिला समूहों के योगदान की प्रगति को रखा। जिला उद्यान अधिकारी डी के तिवारी, , मुख्य कृषि अधिकारी जे पी तिवारी, ने उद्यान व कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को रखा। सी वी ओ डॉ पी एस रावत, परियोजना अधिकारी उरेडा मदन मोहन डिमरी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी सोवत सिंह राणा, सहायक निदेशक डेरी प्रेम लाल ने अपने अपने विभागों के कार्य वृत को रखा ।बैठक में बैंकों की कार्य शैली से स्वारोजगरियों को हो रही दिक्कतों पर चर्चा हुई। बैठक में बीओ पी आर डी मुकेश डिमरी, जिला सहायक निबंधक सुभाष चंद्र गहतोडि, डी पी आर ओ रामपाल सिंह ,रेशम विभाग से बंदना राणा, सेवा योजन से सोनम , सूचना विभाग से धीरेश सकलानी आदि उपस्थित थे