मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना की गति पर लगा अंकुश : कौशिश

0
390

मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना की गति पर लगा अंकुश : कौशिश

सवेंदनशीलता के साथ सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवक : अजेय

देहरादून 6 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री  शिव प्रकाश ने कहा कि समाज के दुख सुख में खड़ा होना ही हमारी पार्टी की प्रेरणा है और संपूर्ण समाज हमारा है। सेवा ही हमारी दृष्टि है इसी को लेकर हम आगे बढ़े हैं और बढ़ते रहेंगे।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रत्येक जिले से आए हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि कि भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यशालाएं 10 अगस्त तक मंडल स्तर तक पूर्ण हो जाएगी।

शिव प्रकाश ने कहा कि कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर का अध्ययन करने के पश्चात संगठन ने यह तय किया की समाज के प्रति हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह आने वाले संकट से समाज को जागृत करें और विश्व का सबसे बड़ा संगठन होने पर अधिक सामाजिक दायित्व बढ़ जाता है। यह कार्य एक विकल्प के रूप में धरातल पर करता हुआ दिखे। नौजवानों की भागीदारी समाज को जागृत करने के लिए और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सत्ता प्राप्त करना कभी भी महत्वपूर्ण नहीं रहा है। सत्ता प्राप्ति मात्र एक बड़े दायरे में कार्य करने का अवसर प्रदान करता है जबकि दूसरे दल अपने लिए अपने परिवार चलाने और स्थापित करने के लिए सत्ता प्राप्ति की लाइन में लगे हुए हैं।

शिवप्रकाश ने कहा कि आज देश की संस्कृति स्थापित हो रही है इससे विपक्षी दलों की निरंतर बेचैनी बढ़ी हुई है। हमारे मन में समाज सेवा और विपक्षी दलों के मन में सत्ता का सुख भोगने की हमेशा इच्छा रही है। उनके मन में समाज के हित की भावना कभी भी नहीं रही है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के बल पर कोरोना की लड़ाई लड़ी, और दूसरे देश कोरोना की जंग सेना और सरकार के बल पर लड़ रहे थे। आज हम अपनी लड़ाई तो लड़ रहे हैं और मित्र देशों और अन्य देशों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने अनेक कार्यक्रम कोरोना संकट में चलाए जिससे कि देश संगठित और सशक्त हुआ है। बड़ी पार्टी होने के नाते हमारे दायित्व भी बढ़ जाते हैं इसका हमें ध्यान रखना होगा। आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक बन रहे हैं वह सरकार और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच में एक सेतु का कार्य करेगा।

कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश में कोरोना को नियंत्रित किया गया जिसमें सम्पूर्ण समाज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। भाजपा ने सेवा ही संग़ठन कार्यक्रम के माध्यम से अपने जीवन की प्रवाह किये बगैर सेवा के जो कार्य किये हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय है जो समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का यह संकट लंबे समय तक रहेगा और हम सबको एक लंबी तैयारी के साथ रहना है। उस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आज हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने सही समय पर निर्णय लेते हुए करोना की गति पर बहुत बड़ा अंकुश लगाया है। डब्ल्यूएचओ से लेकर दूसरे देशों ने हमारे प्रयासों का लोहा माना। विपक्षी दलों ने अपनी हरकतों से कई बार हमें विचलित करने का प्रयास किया,परंतु हमारा दृढ़ निश्चय था कि इस परिस्थिति से देश को बाहर निकालना है। श्री कौशिक ने कहा तीसरी लहर आएगी या नहीं आएगी इससे कोई भी अभी तक परिचित नहीं है, मगर हम अभी से चिंता व तैयारी कर रहे हैं यह विश्व का पहला राजनीतिक दल होगा जो इस प्रकार के कार्य कर रहा है।

कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजय जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवक के रूप में यह दायित्व निर्वहन करते समय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राजनीति के माध्यम से सामाजिक दायित्व को सेवा करके आगे बढ़ाना है। उन्होनें कार्यशाला में उपस्थित स्वयंसेवकों से कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान को गति देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को 2 घंटा नियमित रूप से सेवा कार्यों के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और मन और तन से सेवा भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटना होगा। सजगता से समाज में जागरूकता लानी होगी । उन्होंने आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए कहा कि 10 अगस्त से 16 अगस्त तक जिलों की कार्यशाला और 16 अगस्त से 31 अगस्त तक मंडल की कार्यालय सुनिश्चित की गई है।

प्रदेश महामंत्री  सुरेश भट्ट व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभियान के उत्तराखंड प्रदेश के संयोजक ने कहा कि यह पुण्य का कार्य हमारे पास आया है इसे पूरे मनोयोग के साथ इस प्रशिक्षण के माध्यम से करेंगे।  भट्ट ने बताया की जिले, मंडल और बूथ तक यह कार्यशाला संपन्न होंगी और सभी कार्य डिजिटल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के वेबसाइट पर प्रतिदिन उपलब्ध होते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि हमने एक बैग आवंटित किया है जिसमें कि स्वास्थ्य से संबंधित उपकरण दिये जिसमे मुख्य रूप से उसमें स्कैनर, टेंपरेचर मेजरमेंट, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, आयुष टेबलेट और आयुष किट आदि उपलब्ध कराए गए हैं।

कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने व रोकथाम के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री  कुलदीप कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के प्रदेश टीम के सदस्य  कैलाश शर्मा, डॉ आदित्य कुमार,  किरण देवी, हिमांशु संगतानी,  प्रवीण लेखवार आदि पदाधिकारियों व सभी जिलों से आये जिले की टीम ने भाग लिया।