बोलेरो खाई में गिरी,बाल बाल बचे सवार

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून। बरसात के मौसम में पहाड़ी मार्गो का सफर खतरे से खाली नही है। गुरूवार की सुबह एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमें सवार चालक घायल हो गया। जिसे खाई से बाहर निकाल लिया गया है। गनीमत है कि चालक को मामूली चोटें आई।
किमाड़ी से आते समय बोलेरो संख्या यूके 16- 6048 अनियंत्रित होकर किमाड़ी के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गई
ं। जिसमें सवार चालक हिमांशु पुत्र सोहन सिंह निवासी बड़ों वाला जनपद देहरादून को हल्की चोटें आई जबकि उनके साथ सवार निखिल पुत्र महेंद्र ठाकुर निवासी बड़ोंवाला को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया दोनों सवार व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है

 

Share and Enjoy !

Shares