बोल्डर और मलवा आने से रामनगर-सराइखेत, बैज़रो मार्ग बंद दोपहर कर बाद खुलने की संभावना

0
378

बोल्डर और मलवा आने से रामनगर-सराइखेत, बैज़रो मार्ग बंद दोपहर कर बाद खुलने की संभावना

मरचूला। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद रामनगर – सराईखेत-बैज़रो मार्ग बंद हो गया है। सराइखेत से मरचूला आने वाला मार्ग झाड़गांव के पास से बंद है, फिलहाल मार्ग में जेसीबी लगाई गई है। दूसरी तरफ बैज़रो की ओर से आने वाला मार्ग भी करकोडाइल पॉइंट से आगे रामनगर की ओर बंद है। सराइखेत दिल्ली, देघाट-दिल्ली, बैज़रो-दिल्ली की बसें रास्ते मे फसी हुई हैं, कई यात्री 15 कीलोमीटर पैदल चलकर मरचूला पहुंचे हैं। फिलहाल मार्ग को साफ करने के लिये जेसीबी मशीन लगाई गई है।


दोनों मार्गों के दोपहर के बाद ही मार्ग खुलने की संभावना है।
अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी रानीखेत के अनुसार झड़गाव में
जेसीबी लगी है,उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्ग जल्द ही खुल जाएगा।  दूसरी तरफ मरचूला से आगे  रामनगर की ओर वाले मार्ग पर भी जेसीबी लगाई गई है।