चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में बावन वीरों का हुआ आह्वान

0
346

चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में बावन वीरों का हुआ आह्वान

लोहाघाट (चम्पावत) : विश्व प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा के ऐतिहासिक खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में प्राचीन काल से चली आ रही वीराचार पूजन परंपरा को चार खाम सात थोक के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को शारीरिक दूरी के नियमों के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई। वीराचार पूजन पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान के साथ खोलिखाड़ दुबाचौड़ की परिक्रमा के साथ शुरू हुई। पीठाचार्य भुवन चंद्र जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ वीरों का आहवान किया।

मां बाराही धाम में दिगम्बरा शक्ति पीठ की गुफा जिसे लोक प्रचलित भाषा में गव्योरी के नाम से जाना जाता है।प्रवेश द्वार में स्थित कलुवा बेताल संग चौसठ योगिनी और बावन वीरों का आहवान किया गया। ग्राम सभा बैरक के माहरा परिवारों ने मंदिर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर में  ओगल चढ़ाया। संस्कृत महाविद्यालय के वेदपाठी छात्रों ने संस्कृत सप्ताह के दिवस के रूप में बाराही मंदिर में पूजा अर्चना के साथ वेदपाठ किया। संस्कृत सप्ताह विद्यालय में मनाया गया।