बैंक के बाहर दिन दहाड़े लूट

0
160

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में जादूगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर दिनदहाड़े सिविल कोर्ट के रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख की नकदी लूट ली। रिटायर्ड कर्मचारी बैंक से रकम निकालकर पैदल ही घर की तरफ आ रहे थे। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं, दिनदहाड़े शहर की पॉश कालोनी में हुई लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।