तालिबान कर रहा महिलाओं-बच्चों का कत्लेआम, बेशर्म लोग कर रहे हैं समर्थन – योगी

0
194

तालिबान कर रहा महिलाओं-बच्चों का कत्लेआम, बेशर्म लोग कर रहे हैं समर्थन – योगी

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद उसको लेकर भारत में लगातार बयानबाजी हो रही है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) में विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. यूपी सीएम ने कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन कुछ लोग बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ महिलाओं के उत्थान की बात करते हैं. ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में हाल ही में पेश किए गए बजट की बात की. सीएम योगी ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए बात की गई है, इसके अलावा एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो पहले अयोध्या में झांकते तक नहीं थे, आज कह रहे हैं कि राम हमारे हैं.

यूपी सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता में वृद्धि की गई है, केंद्र पहले ही इसमें बढ़ोतरी कर चुकी है. सीएम योगी ने दावा किया कि देश में आज दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश की है.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 वर्ष के दौरान प्रदेश में बजट का दायरा लगभग दोगुना हुआ है. आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपये तक बज़ट के दायरे को पहुंचाने में सफल रहे हैं. कभी यूपी सिर्फ दंगों में नंबर एक रहता था, लेकिन अब यहां एक भी दंगा नहीं होता है.