देहरादून
नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों का रेप करने वाले आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रतूड़ी को ऋषिकेश के श्यामपुर से गिरफ्तार किया गया है। दो दिन पहले ही मामले खुलासा हुआ था कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विद्या दत्त रतूड़ी नाबालिग लड़कियों से रेप करता था।
आरोपी के खिलाफ देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में बीते शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। हालांकि सोमवार को वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नशा मुक्ति केंद्र में लड़कियों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की आरोपी वॉर्डन विभा सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों से रेप का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय भी हरकत में आ गया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से देहरादून समेत सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अपने-अपने जिले में चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाए। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्रों का हर हफ्ते निरीक्षण किया जाए। नशा मुक्ति केंद्रों के जो नियम हैं, उनका सख्ती से पालन कराया जाए। थाना प्रभारी निरीक्षण की रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे।