आदित्री दीपिका ने रैम्प पर बिखेरे जलवे थारू ट्राइब सीक्वेंस रहा बेहद आकर्षक

0
647

आदित्री दीपिका ने रैम्प पर बिखेरे जलवे
थारू ट्राइब सीक्वेंस रहा बेहद आकर्षक
सपना चौधरी आज होंगी शो स्टॉपर
देहरादून।


Sinmit communications और फैशन वॉक managment की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल सॉलिटेयर में तीन दिवसीय कमल ज्वैलर्स-ब्लेंडर्स प्राइड देहरादून फैशन वीक के दूसरे दिन टीवी एक्ट्रेस आदित्री दीपिका ने मंच पर जलवे बिखेरे।24 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाले इस फैशन वीक और लाइफ स्टाइल शो में शनिवार को दूसरे दिन आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स की ओर से थारू ट्राइब के फैब्रिक की ड्रेस तैयार की गई। जिसे मॉडल्स ने रैम्प पर प्रस्तुत किया। जो कि आकर्षण का केंद्र रही। शो के दौरान आदित्री दीपिका ने अन्नपूर्णा कोटारिया की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहन रैंप पर जलवे बिखेरे। इस मौके पर अभिषेक वशिष्ठ, आईएनआईएफडी रुड़की, पीआईएफटी सहारनपुर, लक्ष्मी रावत, हरीश के वशिष्ठ, सुप्रिया कोलकाता, आयुषी सोनी और शिवानी सोनी जयपुर, अन्नपूर्णा, यक्षान डिज़ाइनर की ड्रेस में मॉडल्स ने रैम्प वॉक की।


रविवार को यानी शो के अंतिम दिन मुकेश दुबे, हैदर अली, फहद, औरैन नायाब,आदिल मिर्जा, तानिया सेन मजूमदार, सुजय दास गुप्ता, समीर बर्मन, नाजिन अली, अनुप्रिया शर्मा, कोमल राय, रोहित रॉय जैसे डिज़ाइनर यहां पहुंचेंगे। sinmit कम्युनिकेशन्स के ओनर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि सुजय दास की ड्रेस बिग बॉस में जाती हैं तो वहीं इनमें से कई ड्रेस डिज़ाइनर की ड्रेस फिल्मों में पहनी जा चुकी है। दलीप सिंधी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को सपना चौधरी डिज़ाइनर रोहित रॉय की शो स्टॉपर रहेंगी। जबकि शनिवार को टीवी एक्ट्रेस दीपिका आदित्रेय शो में पहुंची।शो कोरियोग्राफर में आकांशा गुप्ता, अजेंद्र गौतम, जैज़, हेमंत कालिया शामिल रहे। कमल ज्वेलर्स, ब्लेंडर्स प्राइड, उत्तराखंड टूरिज्म, फैशन डिज़ाइनर कॉउंसिल ऑफ उत्तराखंड, जेबीसीसी, नेहा क्लासिस्ट इंस्पिरेशन पीआर ने विशेष सहयोग किया।


—-
उत्तराखंड को बढ़ावा देने का प्रयास
आईएनआईएफडी की डायरेक्टर ऋचा ऐहलावत ने बताया कि उत्तराखंड को बढ़ावा देने के लिए अलग कांसेप्ट तैयार किया गया। बताया कि स्टूडेंट्स की ओर से उत्तराखंड के थारू ट्राइब एरिया से फेब्रिक लेकर ड्रेस डिज़ाइन की गई है। यही नही गांव के लोगों की तरह पुरानी एम्ब्रॉयडरी भी बनाई गई है। यही नही थारू ट्राइब के जिस व्यक्ति से सामान खरीदा गया, उन्होंने मॉडल्स के साथ रैम्प वॉक भी किया।