सहस्त्रधारा रोड पर मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

0
520

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि 36 घंटे के भीतर देहरादून में एक और मर्डर हो गया। सहस्त्रधारा के शेरा गांव में नदी से युवक का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्‍या का लग रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इस मामले में हर स्तर पर छानबीन में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड स्थित गांव शेरा में नदी से 20 साल के युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान परवीन भंडारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परवीन ड्राइवर था। पोस्टमार्टम के किए शव को कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, जिसके बाद हत्या के कारणों का पता लग सकेगा। इस मामले में पुलिस हर एंगल से विचार कर छानबीन में जुट गयी है। इससे पहले मंगलवार रात विकासनगर में एक युवक की हत्या और बुधवार सुबह प्रेमनगर के धौलास में महिला और नौकर की हत्या के मामले सामने आए हैं। लगातार हत्या की घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।